Sunday, November 25, 2018

अमनदीप अस्पताल द्वारा दरबार साहिब परिसर में श्री गुरू नानक देव जयंती को समर्पित फ्री मैडीकल कैंप का आयोजन


अमनदीप अस्पताल द्वारा दरबार साहिब परिसर में श्री गुरू नानक देव जयंती को समर्पित फ्री मैडीकल कैंप का आयोजन
- हड्डीयों, दिल, दिमाग, पेट के रोगियों व अन्य बिमारीयों के लिए लगाए फ्री मैडीकल कैंप में 550 से भी अधिक मरीज़ों की जांच करके मुफ़्त दवाएं भी दी गई
- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह के विशेष प्रयत्नों से आयोजित हुआ कैंप
-ईसीजी, शूगर और ब्लड प्रेशर की भी हुई मुफ्त जांच
-जरूरतमंद मरीजों को दवाएं मुफ्त दी गई

अमृतसर:अमनदीप ग्रुप आफ़ हास्पीटल्ज़ द्वारा आज श्री दरबार साहिब परिसर में स्थित श्री गुरू रामदास निवास में धन-धन श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश दिवस को समर्पित हड्डीयों, दिल, दिमाग, रीढ़की हड्डी, पेट के रोगों व अन्य सामान्य रोगों की जांच के लिए मुफ्त जांच कैंप रविवार प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक लगाया गयाजिसमें अमनदीप ग्रुप के माहिर डाक्टरों ने 550 से भी अधिक मरीजों की मुफ्त जांच करके उचित परामर्श दिया और जरूरतमंद मरीजों को दवाएं भी मुफ्त दी गई I
इस फ्री मैडीकल कैंप का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह के विशेष सहयोग से किया गया । इस संबंधी जानकारी देते हुए अमनदीप ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बताया कि धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालू श्री दरबार साहिब में नत्मस्तक होने के लिए आते हैं और ऐसे में इतनी भारी संख्या में आने वाली संगत को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ जाती हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए, सिख धर्म की शीर्ष संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने श्राद्धालूओं की सुविधा के लिए अमनदीप अस्पताल से संपर्क करके इस फ्री मैडीकल कैंप का आयोजन करवाया ।
अमनदीप ग्रुप आफ़ हास्पीटलज़ के मुखिया डा. अवतार सिंह और डा. अमनदीप कौर ने बताया कि अमनदीप ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए, समय-समय पर ऐसे फ्री मैडीकल कंपों का आयोजन करता रहता है और हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस पवित्र व ऐतिहासिक दिवस पर मुफ्त मैडीकल कैंप लगाने के लिए हमारा चयन किया ।

1 comment: